बदमाशों से पांच देशी पिस्तौल व 35 जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद

विक्रम उर्फ सोनू ने साथियों के साथ मिलकर करीब 10 अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया, आरोपी विक्रम व रविन्द्र से दो अवैध देशी पिस्तौल, 12 जिन्दा कारतूस, विक्रम उर्फ सोनू व साहिल उर्फ गोलू से तीन अवैध देशी पिस्तौल, 23 जिन्दा कारतूस व मैगजीन बरामदसोनीपत। सीआईए-2 स्टाफ ने गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल चार शातिर बदमाश विक्रम पुत्र राजेन्द्र निवासी भालोठ जिला रोहतक, रविन्द्र पुत्र बिजेन्द्र निवासी सातूर जिला चरखी दादरी, विक्रम उर्फ सोनू पुत्र कंवर सिंह निवासी जोणती व साहिल उर्फ गोलू पुत्र रोहताश निवासी टिकरी कलां दिल्ली से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने मेें सफलता प्राप्त की है। आरोपी विक्रम व रविन्द्र से दो अवैध देशी पिस्तौल, 12 जिन्दा कारतूस तथा विक्रम उर्फ सोनू व साहिल उर्फ गोलू से तीन अवैध देशी पिस्तौल, 23 जिन्दा कारतूस व मैगजीन बरामद कर ली गई है। डीएसपी जितेन्द्र सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि गत 24 जून को कृष्णा पत्नी रामनारायण निवासी चौहान जौशी ने थाना राई में शिकायत दी थी कि सुनील पुत्र मुकेश, अनिल उर्फ काली पुत्र मुकेश व अंकित पुत्र रणधीर निवासी चौहान जौशी ने उसके लडक़े राकेश उर्फ मीठू की दावत राईस मील स्थित जीटी रोड़ के नजदीक गोलियां मारकर हत्या कर दी है। बाद में अनुसंधान का कार्य सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत को सौपा गया। सीआईए-2 स्टाफ ने घटना में शामिल आरोपियों अनिल उर्फ काली पुत्र मुकेश व अंकित पुत्र रणधीर निवासी चौहान जौशी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया था कि पहले हुई कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपियों अनिल उर्फ काली पुत्र मुकेश व अंकित पुत्र रणधीर निवासी चौहान जौशी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त दो अवैध देशी पिस्तौल भी बरामद कर लिये गये थे। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था। डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों विक्रम, रविन्द्र, विक्रम उर्फ सोनू व साहिल उर्फ गोलू को भी गिरफतार कर लिया है। आरोपी विक्रम व रविन्द्र से दो अवैध देशी पिस्तौल, 12 जिन्दा कारतूस तथा विक्रम उर्फ सोनू व साहिल उर्फ गोलू से तीन अवैध देशी पिस्तौल, 23 जिन्दा कारतूस व मैगजीन बरामद कर ली गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है तथा आरोपियों विक्रम पुत्र राजेन्द्र निवासी भालोठ जिला रोहतक, रविन्द्र पुत्र बिजेन्द्र निवासी सातूर जिला चरखी दादरी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया जायेगा। आरोपी विक्रम उर्फ सोनू निवासी जोणती दिल्ली शातिर किस्म का अपराधी है और इसने साथियों के साथ मिलकर निम्नलिखित अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। >इन घटनाओं का किया खुलासा वर्ष 2009 में साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ मोड़ सोनीपत-गोहाना रोड़ से हथियार के बल पर एक लाख पचास रूपये की नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया। वर्ष 2010 में साथियों के साथ मिलकर गन्नौर स्थित एक मकान में घुसकर गोली मारकर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया। वर्ष 2010 में साथियों के साथ मिलकर गांव डबरपुर के व्यक्ति से हथियार के बल पर ट्रैक्टर लूटने की घटना को अंजाम दिया। वर्ष 2010 में साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर बहालगढ़ स्थित पैट्रोल पम्प से नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया। वर्ष 2010 में साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर थाना सदर सोनीपत के क्षेत्र से पैट्रोल पम्प से नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया। वर्ष 2011 में दिल्ली में स्पैशल सेल द्वारा एक अवैध हथियार रखने की घटना में गिरफतार किया। वर्ष 2011 व वर्ष 2014 के बीच फरीदाबाद जेल में मारपीट करने एवं मोबाईल फोन रखने की घटना को अंजाम दिया। वर्ष 2016 में दिल्ली में एक दुष्कर्म करने की घटना में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

वर्ष 2018 में थाना खरखौदा में दर्ज एक अवैध हथियार रखने की घटना में गिरफ्तार किया गया।

वर्ष 2019 में अपने ही गांव में प्लाट के झगड़े को लेकर एक व्यक्ति व महिला को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया।
क्राइम देश हरियाणा