इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में लिटल एंजल्स स्कूल के शुभम ने प्रथम रैंक पाया

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। लिटल एंजल्स स्कूल के शुभम मुसाफिर ने इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में प्रथम रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। इस ओलंपियाड में कक्षा बारहवीं के पांच देशों के लगभग 14000 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें लिटल एंजल्स स्कूल के शुभम मुसाफिर ने इंटरनेशनल लैवल पर प्रथम रैंक प्राप्त किया। कॉमर्स टीचर्स फाऊंडेशन, दिल्ली के द्वारा 30 जून को इंडिया इंटरनेशनल सैन्ट्रल दिल्ली में इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड के टॉप 10 बच्चों व अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रितेश कुमार सिंह, श्रुति बोध अग्रवाल व रजनी राव उपस्थित थे। इस कॉमर्स ओलंपियाड में संस्था के द्वारा शुभम मुसाफिर को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व दस हजार रुपये का चैक पुरस्कार स्वरूप दिया गया। शुभम मुसाफिर की इस सफलता से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी अध्यापक व अभिभावक अत्यंत खुश थे। सभी ने शुभम मुसाफिर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य, डॉ. नेहा आर्य व प्रधानाचार्या आशा गोयल ने शुभम मुसाफिर को बधाई दी। चेयरमैन आशीष आर्य ने शुभम मुसाफिर की मेहनत व लगन को सराहा व भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
गैजेट देश बिजनेस