24 घन्टे में केवल पांच घंटे मिल रही बिजली : विमल

24 घन्टे बिजली देने के सरकार के दावे फेल : विमल किशोर >रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। सोमवार को न्यू जीवन नगर, दुर्गा मंदिर के पास की महिलाओं ने तीन दिन से बिजली ना आने पर एसई कार्यालय में जमकर किया हंगामा। बिजली न आने से गुस्साई महिलाओं ने हाथों में डंडे लेकर बिजली विभाग के एसई मुकेश चौहान का किया घेराव। मौके पर पहुंचे सोनीपत विकास मंच के संयोजक विमल किशोर व अध्यक्ष सतपाल सिंह अहलावत ने गुस्साई महिलाओं को समझा भुझाकर शांत किया। एसई मुकेश चौहान ने दो घन्टे में बिजली ठीक करने का दिया आश्वासन, परन्तु महिलाएं बिजली ठीक होने तक कार्यालय में ही घरने पर डटी रही। सोनीपत विकास मंच के दोनों पदाधिकारियों के साथ महिलाओं ने भयंकर गर्मी में एसई कार्यालय पर लगातार 2 घंटे दिया धरना। महिलाएं इतनी आक्रोशित थीं कि जब तक लाइन बदलने के काम शुरू नहीं हुआ महिलाएं धरने पर बैठी रही। काम शुरू होने पर ही महिलाओं ने धरना समाप्त किया। इस अवसर पर सोनीपत विकास मंच के अध्यक्ष सतपाल सिंह अहलावत ने कहा कि बिजली विभाग के अफसर बिल्कुल नाकारा हो गए है। तीन दिन तक बिजली ना आने पर अफसर कोई कार्यवाही नहीं करते। शहर में जब लोग धरने प्रदर्शन करते है, जब इनकी कुभकरणी नींद खुलती है। दो घंटे बाद लाइन को बदलने का काम शुरू होने पर धरना खत्म हुआ। सोनीपत विकास मंच के संयोजक विमल किशोर ने कहा कि इस भंयकर गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से जनता का जीना दुभर हो गया है। बिजली न मिलने के कारण लोगो को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। विमल किशोर ने कहा कि सरकार का 24 घन्टे बिजली देने का दावा पूरी तरह फेल साबित हुआ है। बिजली विभाग में कर्मचारियों का टोटा है। सुविधा केन्द्र पर शिकायत करने पर कई घण्टे फोन नहीं मिलता। सारी व्यवस्था चरमरा चुकी है। इस अवसर पर सरीता शर्मा, गीता, नीलम, ज्योति, रेखा, पुष्पा, बाला, संतोष, तारा, इमराना आदि महिलाएं मौजूद रही।
गैजेट देश राजनीति हरियाणा हेल्थ